
अयोध्या में प्रधानमंत्री द्वारा श्रीराम एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर, बॉर्डर पर ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: अयोध्या में श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे इसके दृष्टिगत जिले की भारत -नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। हर आने जाने वाले लोगों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस विभाग की टीम द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिले में 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा नेपाल से लगती है। जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चुनौतीपूर्ण होती है इसीलिए 18 दिन पहले से ही लोगों की पहचान और कड़ी जांच के बाद ही भारत में प्रवेश मिल रहा है। सोनौली सीमा से आने वाले लोगों का बैग स्कैनर से जांच किया जा रहा है। वहीं एसएसबी ने डाग स्क्वायड भी तैनात किया है। सभी भारतीय यात्रियों के आधार कार्ड और विदेशी यात्रियों का वीजा और पासपोर्ट देखकर प्रवेश दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर पुलिस,एसएसबी और विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है।विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन और रोड शो करेंगे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल